रतलाम विधायक काश्यप ने की केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से चर्चा,बताया की कोरोना जांच हेतु MGM कालेज इंदौर,के अलावा भी 5 अन्य PCR मशीन है निजी सेक्टर में ,रेपिड टेस्ट किट से कुछ ही समय में हो जाएगी कोरोना की जांच
श्री काश्यप ने की केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से चर्चा,बताया की कोरोना जांच हेतु MGM कालेज इंदौर,के अलावा भी 5 अन्य PCR मशीन है निजी सेक्टर में ,रेपिड टेस्ट किट से कुछ ही मिनटों में हो जाएगी कोरोना की जांच
भाजपा के वरिष्ट नेता व् रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप ने बढती कोरोना समस्या को देखते हुए व् इंदौर में टेस्ट की संख्या बढाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को देकर उनसे चर्चा की । काश्यप ने श्री तोमर को बताया की इंदौर व अन्य जिलो में कोरोना की जाँच हेतु लेबोरेट्रीज की अनुमति ICMR ( इंडियन कोंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ) में नियमो की पूर्णता हेतु विचाराधीन है , इंदौर में एम् जी एम् कालेज के अलावा लगभग पांच पीसीआर मशीन प्रायवेट सेक्टर में और है यदि उनको भी नियमो को पूर्ण करवा कर शीघ्र अनुमति मिल जाती है तो वर्तमान जाँच क्षमता से कई गुना क्षमता इंदौर की बढ़ जाएगी ,काश्यप ने रेपिड टेस्ट किट बनाने वाली कंपनियों को भी शीघ्र अनुमति दिए जाने का सुझाव दिया,जिससे कुछ ही देर में यह पता चल सकता है की संदिग्ध मरीज को कोरोना है या नही, वर्तमान में यूरोप व् अन्य देशो में इसका ही उपयोग किया जा रहा है .जिस पर श्री तोमर ने कहा की इंदौर हॉट स्पॉट बन गया है ,सरकार विशेष ध्यान दे रही है और जल्द से जल्द कार्यवाही कर सभी को अनुमति दिलाई जाएगी . काश्यप ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन के निजी स्टाफ से चर्चा की जहा से यह बताया गया की बताया गया की रेपिड टेस्ट किट बनाने वाली कंपनियों को एक या दो दिन में अनुमति दे दी जाएगी, । केंद्रीय मंत्रि से चर्चा के पश्चात कश्यप ने इंदौर सम्भागायुक्त आकाश त्रिपाठी से चर्चा की व आज भोपाल भी अधिकारी और चर्चा करेंगे